लावजोड़ा में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, राकेश स्पॉटिंग ने जीता खिताब
Patamda: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत कांदरुजोना लावजोड़ा सिमलतल फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। अंतिम दिन शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया फाइनल में राकेश स्पॉटिंग ने लावजोड़ा एफसी को दो गोलों से पराजित कर विजेता का खिताब जीत लिया। प्रथम पुरस्कार के रूप में राकेश स्पॉटिंग को 30 हजार और एक ट्रॉफी एवं उप विजेता को 20 हजार रुपए व एक ट्रॉफी दिया गया।
समारोह में मुख्य रूप से भूला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वपन कुमार महतो, बेलडीह पंसस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो, उप मुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई, निताई गोराई, बीरेन महतो, मुचीराम महतो, रथु महतो अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मेला को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनोज महतो, लालटु महतो, अरुण महतो, भास्कर सिंह, संतोष सिंह, कोठारी सिंह व त्रिलोचन सिंह आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।