लावा जाहेरथान में आयोजित सरहुल पूजा में सुख-समृद्धि की कामना
Patamda : पटमदा प्रखंड मुख्यालय से सटे लावा गांव स्थित सार्वजनिक जाहेरथान में शनिवार को सरहुल सह ग्राम देवता पूजा का आयोजन श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। गांव के लाया (मुख्य पुजारी) प्रभात सिंह द्वारा प्राकृतिक फल-फूल एवं मिष्ठान्न के द्वारा पूजा- अर्चना की गई।
इस संबंध में ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि लाया द्वारा लावा मुख्य सड़क के किनारे स्थित जाहेरथान के बाद बेलटांड़ टोला स्थित जाहेरथान में पूजा की गई। इस दौरान गांव की महिलाएं उपवास में रहकर प्रकृति से सुख, समृद्धि व शांति हेतु प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि सरहुल पूजा का विशेष महत्व है और गांव में किसी तरह की महामारी नहीं फैले एवं किसी तरह की आपदा नहीं आए इसके लिए भी ग्राम देवता से प्रार्थना की जाती है। मौके पर भक्तों द्वारा मुर्गी, बतख व बकरे की बलि चढ़ाई गई। शाम को कमेटी द्वारा भक्तों के बीच भोग वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान वृंदावन दास, हृदय कुंभकार, सुशांत कुमार मल्लिक, सुकेन कुंभकार, यादव सिंह, संतोष सिंह, दीपक गोराई, निर्मल सिंह, ईशान चंद्र गोप, उदय सिंह, मुन्ना अग्रवाल, मनमोहन सिंह व श्यामल गोराई आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।