सराहनीय पहल: अनाथ तुलसी की मदद को आगे आए भूला गांव के युवा, 7 हजार की राशन सामग्री पहुंचाई
Patamda: पटमदा के सिसदा गांव निवासी 2 वर्षीय अनाथ बच्ची तुलसी सिंह की खबर विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित होने के बाद उसकी मदद को अब लोग आगे आने लगे हैं। बोड़ाम प्रखंड के भूला गांव निवासी दर्जनों युवाओं ने मानवता का परिचय देते हुए रविवार को 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक एकत्रित कर करीब 7 हजार रुपए जुटाए। इसके बाद रजनी कांत सिंह के नेतृत्व में सिसदा गांव पहुंचकर चावल, आटा, तेल, दाल, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, फल, कपड़ा, समेत 25 प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस संबंध में अंबुज गोराई ने बताया कि तुलसी की दादी को फोन नंबर देकर कहा गया है कि भविष्य में किसी तरह की जरूरत पड़ने पर उन्हें कॉल करें, आगे भी मदद की जाएगी ताकि उन्हें असहाय महसूस न हो। मौके पर कल्लोल कर्मकार, जीवन सिंह, अंबुज गोराई, कृष्णा गोराई, मेघनाथ गोराई, रंजीत सिंह, चक्रधर मुखर्जी, तपन गोराई, रतन सिंह, भक्तरंजन गोराई, हलधर मुखर्जी, आकाश सिंह, रवि गोप, संतोष सिंह, बादल गोप, शिवा सिंह, बृंदावन महतो, सनातन सिंह, ज्योतिलाल गोराई व रविन्द्र गोप आदि शामिल थे।
गौरतलब हो कि पिछले रविवार को तालाब में डूबने से तुलसी के पिता बुद्धेश्वर सिंह की 35 वर्ष की उम्र में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जबकि उसकी मां कैंसर से पीड़ित होने के कारण 6 माह पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। परिवार में एकमात्र बच्ची का सहारा के रूप में सिर्फ उसकी दादी (70 वर्षीया) ही है। पारा लीगल वॉलेंटियर (पीएलवी) निताई चंद्र गोराई व नंदा रजक की पहल पर ही आज पीड़ित परिवार को मदद मिली है। उन्होंने युवाओं के प्रति आभार जताते हुए क्षेत्र के अन्य लोगों से भी पीड़ित परिवार की मदद को आगे आने की अपील की है।