JEE Mains: साउथ प्वाइंट स्कूल को एक और सफलता, जमशेदपुर में तीसरा स्थान पाने वाला छात्र इसी स्कूल से
सोमवार को स्कूल के चेयरमैन के साथ सफल विद्यार्थी।
Patamda: पटमदा के साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी के आधे दर्जन विद्यार्थियों ने जेईई मेंस (सत्र – 2) की परीक्षा-2025 में फिर से उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। इससे जहां उन विद्यार्थी के परिवारों में खुशी का माहौल है वहीं स्कूल परिवार भी अपनी इस उपलब्धि से उत्साहित है। साउथ प्वाइंट स्कूल के छात्र -छात्राओं के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने से अभिभावकों का विश्वास भी बढ़ने लगा है। इससे यह स्कूल क्षेत्र में एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन का सारांश इस प्रकार है: सर्वोच्च स्कोरर अरिजीत मंडल 99.65% अंक के साथ जमशेदपुर में तीसरे स्थान पर रहे। विवेक बरनवाल : 98.29%, साहिल जुनेजा : 97.25%, नूर फातमा : 95.97%, प्रत्युष : 93.38% एवं यश: 85% अंक।
विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, निदेशक शिवम शर्मा और प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने बताया कि बच्चों की सफलता पर शिक्षक और परिवार के सदस्य गर्व महसूस कर रहे हैं। साउथ प्वाइंट स्कूल में शैक्षणिक उत्कृष्टता की एक मजबूत परंपरा है।