नवरात्रि के पहले दिन केतुंगा में आयोजित शिविर में 42 लोगों ने किया रक्तदान
Chandil: मार्च महीने से लेकर जून महीने तक टीम पीएसएफ गर्मी के प्रकोप के बीच शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक एक महा अभियान चला रहा है। रविवार को इसी कड़ी में सुदूरवर्ती गांव नीमडीह प्रखंड के केतुंगा में युवा संघ के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चिलचिलाती धूप होने के बावजूद क्षेत्र के युवाओं ने एकजुटता दिखाई। उद्देश्य रहा तो सिर्फ और सिर्फ इस गर्मी में भी अगर हम रक्तदान करेंगे, तभी अस्पताल में इलाजरत जरुरतमंदों को समय पर रक्त मिल पाएगा। इसी सोच को लेकर आज 42 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को टीम पीएसएफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर ने सहयोग प्रदान किया।
शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से परिक्षित महतो, सतीश महतो, नृपेन्द्र नाथ महतो, जगन्नाथ महतो, आशीष महतो, करमू महतो, पवन महतो, शिवनाथ महतो, धनंजय महतो, कार्तिक महतो, सुधांशु महतो, देवेन महतो, प्रबीर गोराई, कृष्णपद मंडल, मनोज महतो व विजय कुमार महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।