बेलटांड़ में आयोजित दुर्गा पूजा समिति के शिविर में 49 यूनिट रक्त संग्रहित
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) के तत्वावधान में शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ भवन पटमदा में 5वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जमशेदपुर ब्लड सेंटर व प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से स्वेच्छा से 49 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें एक महिला के अलावा एक दर्जन से अधिक नए रक्तदाता शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कहा कि समिति द्वारा आयोजित शिविर में खास बात यह होती है कि हर बार नए लोग प्रेरित होते हैं जो क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है।
रक्तदाताओं की हौसला अफजाई में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, समाजसेवी मनसाराम पावरी, शरत सिंह सरदार, जीतूलाल मुर्मू, पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो, समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, महासचिव विजय कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक, शिशुपाल सिंह सरदार, रांगा सिंह सरदार, डॉ. केपी दास, सुभाष कर्मकार, उज्ज्वल कांति दास, तापस हालदार, माणिक हालदार, जयदेव माझी, रंजन दास, निमाई महतो, प्रदीप कुमार पैड़ा, निरंजन रजक, कृष्ण प्रसाद महतो, आदित्य हालदार, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, स्वपन कुमार महतो आदि ने सराहनीय योगदान दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दिवंगत संस्थापक सदस्य मथुर माझी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए किया गया।