हाइवा की चपेट में आकर घायल दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम, ग्रामीणों ने किया बवाल
संदीप व राजेश की फाइल फोटो
Patamda: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत मंडप के पास हुई सड़क दुघर्टना में हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दोनों युवक की मौत होने की खबर है। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई दुर्घटना में कांकू निवासी संदीप सिंह (30 वर्ष) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि उसका रिश्तेदार (ममेरे भाई) राजेश सिंह (22 वर्ष) बंगाल के हेंसला निवासी की मौत बांकुड़ा अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
इस संबंध में बोरो थाना क्षेत्र निवासी स्थानीय जिला परिषद सदस्य हंसेश्वर महतो ने बताया कि हेंसला सरदार पाड़ा निवासी राजेश सिंह की दुर्घटना में हुई मौत काफी दुखद है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि संदीप सिंह भी हेंसला गांव में ही रहता था और दोनों ही मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। दूसरी ओर शाम 7 बजे तक घटनास्थल सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष जमे हुए थे और हाइवा के मालिक (बांकुड़ा निवासी) के आने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि जब दिन में हाइवा का परिचालन बंद रखने का नियम बनाया गया है तो आखिर उसका उल्लंघन किसकी शह पर किया गया? घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बहस भी हुई और लोग प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।