अष्टकोशी माझी पारगाना महाल ने दिया झामुमो को समर्थन
Ghatshila: अष्टकोशी माझी पारगना महाल की बैठक घाट पारगाना लखन मार्डी की अध्यक्षता में डुमरिया के मौजा बड़ाकांजिया में बुधवार को आयोजित हुई। इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2024 से संबंधित चर्चा किया गया।
डुमरिया प्रखंड की 90 मौजा के माझी बाबाओं ने सर्वसम्मति से विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सह विधायक संजीव सरदार को समर्थन देने का निर्णय लिया। माझी बाबाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। संजीव सरदार ने विधायक के रूप में प्रखंड के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली, झारखंडियों के हित में योजनाओं को लागू करने और विधायक संजीव सरदार के विकास करने की क्षमता को देखते हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में माझी बाबा सिंधु हांसदा, डुईका मुर्मू, लक्ष्मण हांसदा, गालु मुर्मू, ओपेन सोरेन, शुरू टुडू, आजाद सोरेन, भुगलू किस्कू, गोपाल मुर्मू जगबंधु हांसदा, रामदास टुडू, छबिलाल हेंब्रम अर्जुन मुर्मू, जितेन किस्कू समेत अन्य माझी बाबा उपस्थित थे।