घाटशिला के बनडीह गांव में आयोजित बाहा बोंगा में शामिल हुए आस्तिक महतो, दी शुभकामनाएं
Jamshedpur: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़ाखुर्सी पंचायत के बनडीह गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष संथाल समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित बाहा बोंगा पर्व में समाजसेवी सह झामुमो नेता आस्तिक महतो शामिल हुए।
उन्होंने ग्रामीणों को प्रकृति की उपासना का पर्व बाहा बोंगा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति से आदिवासियों का गहरा प्रेम व संबंध है और प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा भी यह समुदाय करता है। इस दौरान आस्तिक महतो ने ग्रामीणों के साथ मांदर बजाकर बाहा नृत्य भी किया। इससे पूर्व नायके बाबा ने जाहेरथान में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए गांव की खुशहाली की कामना की। मौके पर बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, लक्खीपद महतो, धीरेन्द्र नाथ महतो, नकुल महतो, शास्त्री हेंब्रम, भादो हांसदा, गाजू टुडू, बिल्लू हेंब्रम, विशाल हेंब्रम, सुनील टुडू, मोहन हांसदा व अशोक हेंब्रम आदि मौजूद थे।