राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस पर एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Jamshedpur : एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, आसनबनी में बुधवार को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवाद के सामाजिक, मानसिक (मनोवैज्ञानिक) और वैश्विक प्रभावों पर चर्चा करना और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वक्ताओं ने आतंकवाद के कारणों, इसके दुष्परिणामों और इसके खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आतंकवाद केवल किसी एक देश या समुदाय की समस्या नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक चुनौती है, जिसका मुकाबला सभी को मिलकर करना होगा।
इस अवसर पर संस्थान के सहायक प्राध्यापकों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आतंकवाद जैसी विघटनकारी शक्तियों से सतर्क रहना चाहिए और शांति, एकता एवं भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया और सभी ने आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प लेने की शपथ ली।