Patamda: पटमदा के जोड़सा शक्तिश्वर शिव मंदिर प्रांगण में सोलोआना कमेटी की ओर से हर साल की भांति इस साल भी तीन दिवसीय वार्षिक चड़क मेला का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन रविवार को भोक्ता घूरा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके लिए कमेटी की ओर से एक खूंटा गाड़ा गया था। बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था दिखाते हुए दोपहर से देर शाम तक कई युवाओं ने पीठ में लोहे का कील लगाकर 40 फीट की ऊंचाई पर आसमान में लकड़ी के सहारे चक्कर लगाया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
इस दौरान भोक्ताओं ने बूढ़ा बाबा है तुमारी भरोसा, पीठे आछे जोड़ा कांटा देखबी तामाशा जैसी गीत पर करतब दिखाए। मेला में आसपास के गांवों से हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मेला को सफल बनाने में ग्राम प्रधान नवीन सिंह, श्यामपद सिंह, पंचानन दास, देवेंद्र कुंभकार, अक्षय कुंभकार, प्रवीर कुंभकार समेत अन्य लोग सराहनीय योगदान दे रहे हैं।