सुबह जल्दी निपटा लें काम, बोड़ाम में कल 4 घंटे बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति
Patamda: बोड़ाम विद्युत सबस्टेशन से जुड़े विभिन्न गांवों में गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए मानगो-02 के सहायक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी ने बताया कि 33 केवी बोड़ाम के सभी फीडरों में स्विच एवं जम्फर की मरम्मती, पेड़ व डाली छंटाई का कार्य सुबह 8 बजे से किया जाएगा जो बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बोड़ाम बाजार, भुनी, कुईयानी एवं माधवपुर फीडर के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले गांव प्रभावित होंगे। इस दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए सहायक अभियंता ने खेद व्यक्त किया है।