डोमजूड़ी में नेत्र जांच शिविर आयोजित, मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 10 चयनित
Jamshedpur: श्री श्री चैतन्य वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शुक्रवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र के डोमजूड़ी ग्राम में केसीसी आई हॉस्पिटल की मदद से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न गांवों से आए 100 से अधिक लोगों ने आंखों की जांच कराते हुए लाभ उठाया।
इस दौरान 10 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई जिन्हें ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। केसीसी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय कुमार की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण के पश्चात ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष लक्खी दास, सचिव शंकर दास, संस्थापक सदस्य तापस कुमार दास, प्रभाकर दास, धनु राज हेंब्रम व जगदीश दास ने मुख्य भूमिका निभाई। जबकि अतिथि के तौर पर उप मुखिया जय गोपाल दास, समाजसेवी नवद्वीप दास, विद्यासागर दास व बबलू दास आदि मौजूद थे।