मेजबान माचा क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर एफबीसी बना चैंपियन
माचा में विजेता टीम के खिलाड़ी।
Patamda: पटमदा प्रखंड के माचा शिव मंदिर मैदान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माचा क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पटमदा, बोड़ाम और नीमडीह प्रखंड की आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच माचा क्रिकेट टीम और एफबीसी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एफबीसी की घातक गेंदबाजी के सामने माचा क्रिकेट टीम 6 ओवर में सिर्फ 31 रन ही बना सकी।
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए एफबीसी क्रिकेट टीम ने 5 ओवर में 6 विकेट खो कर ही 34 रन बनाई और आसानी से मैच जीत लिया। इस तरह फाइनल मैच एफबीसी क्रिकेट टीम 4 विकेट से जीत कर चैंपियन बनी। कमेटी की ओर से विजेता एफबीसी को 7001 और उपविजेता माचा क्रिकेट टीम को 5001 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पीयूष, पिंटू, भागवत, अभिजीत, सुरेश, मानस, उदित, सैकत व तापस आदि का अहम योगदान रहा।