बोड़ाम में बूढ़ी बांदना पर्व के मौके पर गोरू खूंटा मेला का आयोजन, उमड़ी भीड़
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
Patamda :बोड़ाम प्रखंड के बारियादा में रविवार को सोलआना कमिटी की ओर से रविवार को बूढ़ी बांदना के दिन बैल और भैंस खूंटा का आयोजन किया गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
इसमें ग्रामीणों ने बैल और भैंस को चमड़ा के सहारे नचाया जिसे देखने के लिए आसपास गांव के काफी लोग आए। कार्यक्रम के बाद बैल और भैंस खूंटाने वाले किसानों व वाद्य यंत्र बजाने वाले लोगों को बारियादा सोलआना कमिटी की ओर एक-एक कुड़माली गमछा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपेन महतो, विश्वनाथ महतो, तारापद महतो, खगेन महतो, मनबोध महतो, छुटुलाल, संदीप, तपन, मनसा, रजनीकांत, देवेन, सोमेन, सुकुमार, दीनबंधु, जगबंधु, हेमंत, सुमंत, हलधर, रूपेश, खेदू, हरिपद, प्रशांत, जयंत, अंबुज, गंगाधर, कृष्ण व जितेन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।