अबुआ आवास योजना की प्राथमिकता सूची में ग्राम सभा की अनदेखी बर्दाश्त नहीं, ग्राम प्रधानों के सम्मेलन में उठी आवाज
कार्यक्रम को संबोधित करते बृंदावन दास।
Patamda: ग्राम प्रधान संघ पटमदा का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को लावा में बृंदावन दास की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर मृत्युंजय महतो ने कहा कि राज्य में जल्द से जल्द एवं पूर्ण रूप से पेसा कानून लागू करें राज्य सरकार। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में पारित अबुआ आवास समेत अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में ग्राम सभा की अनदेखी करते हुए जनता दरबार में आए आवेदनों को प्राथमिकता दी जा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास में काफी अनियमितता बरतने की शिकायत है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा प्रखंड कार्यालय से स्वीकृत सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध नहीं कराई जाती है।
संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास ने कहा कि मानकी, मुंडा व प्रधानों का मानदेय बराबर होना चाहिए। इस दौरान सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें मुख्य रूप से प्रत्येक गांव में ग्राम सभा हेतु भवन या शेड का निर्माण, सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने हेतु बीडीओ के साथ चर्चा करने आदि शामिल हैं।
मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, समाजसेवी सुभाष कर्मकार, पंचानन दास, बृंदावन दास, मृत्युंजय महतो, सुधीर चंद्र माझी, खगेंद्र नाथ सिंह, शंभू नाथ सोरेन, फूलचांद महतो, टीकाराम मुर्मू, अनिल महतो, परीक्षित महतो, प्रकाश महतो, भावनिधि महतो, विकास महतो व किंकर महतो समेत 50 ग्राम प्रधान शामिल हुए।