आतंकी हमले के विरोध में पटमदा के शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया कार्य
Patamda: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को पटमदा के सैकड़ों शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर ड्यूटी किया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराया और इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
इस दौरान पटमदा के कई जगहों पर शिक्षकों ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस संबंध में संघ के प्रबोध कुमार महतो ने कहा कि शांति एवं स्वर्ग स्वरूपा भारत भूमि पर आतंकवाद के इस घिनौने खेल से समस्त देशवासी मर्माहत हैं। कार्यक्रम में मुख रूप से जगदीश प्रसाद महतो, माधव कुमार, प्रबोध कुमार महतो, ब्रह्मपद महांती, सुब्रत कुमार मल्लिक, नरेंद्र नाथ दत्त, अजय कुमार सिंह, शक्ति शेखर, मिहिर हेंब्रम, धनंजय सिंह, आशीष महतो, उज्ज्वल कांति दास, इंद्र नारायण गोप व लक्ष्मी कांत महतो आदि शामिल थे।