जगन्नाथ मंदिर निर्माण कमेटी ने भूमि पूजन को लेकर की तैयारी बैठक
Patamda: गुरुवार को पटमदा के दगड़ीगोडा स्थित हरि साधना आश्रम में श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर के निर्माण हेतु कमिटी की तैयारी बैठक गिरिजा प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान तैयारियों की समीक्षा करते हुए 15 अप्रैल को प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए।
इस दौरान कमेटी का विस्तार करते हुए ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो को कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू व पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्रीमंत कुमार मिश्रा को सर्वसम्मति से सहसचिव चुना गया। जबकि मिथिलेश तिवारी को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान निर्णय हुआ कि आगामी 12 अप्रैल तक भूमि पूजन हेतु आसपास के सभी गांवों के अलावा सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों एवं प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रण हेतु 9 सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। भूमि पूजन के मौके पर उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी और खीर का महा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद मिश्रा, श्रीमंत मिश्रा, चंद्रशेखर टुडू, संदीप मिश्रा, प्रदीप कुमार महतो, शंभू दास, भास्कर माहली, कृपासिंधु महतो, गुणधर घोषाल, मृत्युंजय महतो, पंचानन दास, जवाहर मिश्रा, इंद्रजीत मिश्रा, हराधन घोषाल, शिव प्रसाद सहिस, रोहिन तंतुबाई, सुकदेव दास, गणेश महतो, कृष्णपद तंतुबाई, तपानंद गोप, बाबूराम महतो, मनींद्र नाथ मिश्रा, प्रेम चांद महतो, युधिष्ठिर महतो, कल्याण कुमार गोराई व मिथिलेश कुमार तिवारी आदि शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर टुडू ने दिया।