बरसात के पूर्व दिघी से कामारडीह तक चला मेंटेनेंस कार्य, बोड़ाम में विद्युतापूर्ति शुरू
Patamda: बरसात के मौसम में भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलती रहे इसके लिए गुरुवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी की देखरेख में बोड़ाम विद्युत सबस्टेशन से जुड़े 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया गया। इसमें लाइनमैन पुतुल प्रमाणिक, परिमल हेंब्रम, सुकेन गोप व विभीषण महतो ने दिघी से कामारडीह के बीच सड़क किनारे मौजूद पेड़ों की डालियों की छंटाई की ताकि बरसात के समय तार से न सटे और आपूर्ति बाधित न हों। जबकि सबस्टेशन के कर्मचारी तुषार महांती, मफीज अंसारी, विश्वनाथ मांडी, सुषेण प्रमाणिक व रंजीत सिंह काहन ने सबस्टेशन के आसपास की झाड़ियों को काटकर सफाई की।
इस दौरान सबस्टेशन में स्विच का भी काम किया गया। दोपहर 12 बजे तक बोड़ाम सबस्टेशन में बिजली चालू हो गई थी और दोपहर 1 बजे तक सभी प्रभावित गांवों में आपूर्ति चालू हो गई। भीषण गर्मी के इस मौसम में विद्युतापूर्ति शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब हो कि 33 केवी के लाइन में मेंटेनेंस कार्य के लिए ही सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित थी।