प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा में विधायक ने किया प्रयोगशाला का शिलान्यास
Patamda : जुगसलाई विधायक मगंल कालिंदी ने पटमदा के प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा के विद्यार्थियों को सरस्वती पूजा के मौके पर विज्ञान प्रयोगशाला का तोहफा दिया। पिछले साल गर्मी के मौसम में स्कूल का निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने उनसे प्रयोगशाला भवन के निर्माण की मांग रखी थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस काम को जल्द ही स्वीकृति दिलाने का काम करेंगे।
सोमवार को सरस्वती पूजा के मौके पर स्कूल पहुंचकर उन्होंने करीब 38 लाख की योजना का नारियल फोड़कर शिलान्यास भी कर दिया। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची से स्वीकृत 3 विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण होने से विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, सांसद प्रतिनिधि के रूप में कृपसिंधु महतो, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, विश्वनाथ माझी, शांतिराम कुंभकार, निर्मल महतो, प्राचार्य सुजीत कुमार सेठ, विवेकानंद दरिपा एवं प्राणकृष्ण कुंभकार आदि मौजूद थे।