विधायक प्रतिनिधि ने राखडीह में बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण
Patamda: पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने शनिवार को पटमदा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राखडीह में राज्य सरकार की विद्यालय किट योजना अंतर्गत विद्यालय में नामांकित बच्चों के बीच सहायक स्टेशनरी सामग्री एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के बैग का वितरण किया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई में मदद पहुंचा रही है। इससे अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाने में किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ती है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील कुंभकार, शिक्षक प्रबोध कुमार महतो, सहायक शिक्षिका प्रीतिलता महतो, बिड़रा के ग्राम प्रधान विकास महतो व वार्ड सदस्य पुतुल कुंभकार आदि उपस्थित थे।