स्वतंत्रता संग्रामी रहे सुरेश चंद्र डे की जयंती पर टीम पीएसएफ का 6 एसडीपी रक्तदान, जरुरतमंदों को कराया गया भोजन
Jamshedpur: शहर से ताल्लुक रखने वाले श्रीलेदर्स के संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी सुरेश चंद्र डे की जयंती पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ) ने सोमवार को 6 एसडीपी रक्तदान के जरिए 1341 का आंकड़ा पूरा किया। एसडीपी रक्तदान करने वालों में आशु कुमार यादव, कमल कुमार घोष, अनुपम घोष, आनन्द मित्रा, रवि कुमार व श्रीदीप साहा शामिल थे।
इस मौके पर जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में जरुरतमंदों को भोजन के जरिए स्वर्गीय सुरेश बाबू को श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। रक्तदान करने के पश्चात रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, वरीय तकनीशियन शुभोजीत मजूमदार, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई व शुभेंदु मुखर्जी।