डुमरिया के खड़िदा में पंचायत स्तरीय आदिम जनजाति सबर विकास संगठन का गठन
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
Dumaria: डुमरिया प्रखंड के खड़िदा पंचायत के अंतर्गत भागाबान्दी फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार को सबर ग्राम प्रधान भीमो सबर की अध्यक्षता में सबर समुदाय की बैठक आयोजित हुई।जिसमें पंचायत स्तरीय आदिम जनजाति सबर विकास संगठन का गठन किया गया। पंचायत स्तरीय संगठन में अध्यक्ष मोहना सबर, सचिव सुनिया सबर कोषाध्यक्ष सोनामुनी सबर को सर्वसम्मति से चयन किया गया। संगठन के माध्यम से सबर जनजाति के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपार्जन से संबंधित चर्चा किया गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
इस बैठक में ग्राम स्वशासन अभियान से पंचायत समन्वयक प्रधान मुर्मू, पिथो मुर्मू, उपेन्द्र सरदार, मंगल हेंब्रम, दिलीप कुमार, सीआरपी धनु सोरेन, सुधीर हेंब्रम, दारा सिंह सरदार और आदिम जनजाति सबर विकास संगठन के भीमो सबर, हरिराम सबर, माधु सबर, मारसो सबर, वनमाली सबर व जगुनाथ सबर आदि उपस्थित थे।