दामाद हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को पटमदा पुलिस ने भेजा जेल
जेल भेजने के पूर्व पटमदा थाना में आरोपी।
Patamda : पश्चिम बंगाल के केरुआ निवासी सुभाष सहिस (दामाद) की हत्या में शामिल पटमदा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी चारों नामजद आरोपियों को पटमदा पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है।
जेल जाने वाले आरोपियों में कालू सहिस, आनंद सहिस, अंजना सहिस व चंदना सहिस शामिल हैं। पटमदा थाना प्रभारी करम पाल भगत ने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी शनिवार को ही सुंदरपुर गांव से कर ली गई थी और हाजत में उन्हें बंद कर दिया गया था। पूछताछ के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।