राष्ट्र शहीद सम्मान समिति पटमदा की तैयारी बैठक सम्पन्न, 8 को श्रद्धांजलि सभा
Patamda: राष्ट्र शहीद सम्मान समिति पटमदा-बोड़ाम के तत्वावधान में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को कुमीर के लड़ाईटांड़ में आयोजित शहीद दिवस की तैयारी बैठक शनिवार को कुमीर शहीद वेदी स्थल में दीपक कुमार महतो (जमशेदपुर के प्रथम सांसद सह स्वतंत्रता सेनानी स्व भजहरी महतो के सुपुत्र) की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदों के परिवारों का सम्मान समारोह सह श्रद्धांजलि सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद छऊ नृत्य, करम नाच, जांत मंगल आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष पंचानन दास, सचिव भीष्मनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो, गिरिजा प्रसाद मिश्र, आशुतोष महतो, प्रबोध कुमार महतो, हरिहर टुडू, सतीश महतो, गोराचांद महतो व जीतू महतो आदि उपस्थित थे।