एमजीएम थाना क्षेत्र के पलाशबनी में सड़क हादसा, एक की मौत!
Advertisements
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.21
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.20
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19 (1)
WhatsApp Image 2025-04-03 at 13.18.19
Advertisements
कामाख्या गौड़ (फाइल फोटो)
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Jamshedpur: एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 में बुधवार की शाम करीब 6 बजे हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पोखारी निवासी कामाख्या गौड़ (47) के रूप में की गई है और इस घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक वह अपने घर से बाइक पर पलाशबनी के देवा होटल जा रहे थे और रोड क्रॉसिंग के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मौके पर ही वह लहूलुहान होकर बीच सड़क पर गिर गए और काफी देर तक तड़पते रहे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में एमजीएम थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल कामाख्या गौड़ को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत होने की सूचना है।