जुगसलाई में जेएलकेएम को झटका, पटमदा के देबूलाल सहिस व अश्विनी दास ने दिया इस्तीफा
Patamda: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की प्राथमिक सदस्यता व पद से पटमदा के नेता देबूलाल सहिस व अश्विनी दास ने शनिवार को जिलाध्यक्ष किशोरी हांसदा को इस्तीफा भेज दिया है। देबूलाल सहिस पार्टी में किसी पद पर नहीं थे जबकि अश्विनी दास पटमदा प्रखंड कमेटी में कुछ महीनों पूर्व ही उपाध्यक्ष बनाए गए थे।
दोनों नेताओं का कहना है कि जिस उद्देश्य के साथ जयराम महतो के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में जुड़े थे वह उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। क्योंकि सोशल मीडिया के माध्यम से टिकट बंटवारे के मामले में जो स्थिति देखने को मिल रही है उससे लगता है कि पार्टी ने यहां के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा एवं मजाक किया है। क्योंकि जुगसलाई विधानसभा सीट पर किसी स्थानीय उम्मीदवार को नहीं बल्कि तमाड़ के मूल निवासी को टिकट दिया गया है।
इस संबंध में जेएलकेएम के जिला प्रवक्ता फनी महतो ने कहा कि पार्टी पटमदा, बोड़ाम समेत पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में काफी मजबूत स्थिति में हैं और पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो ने बिल्कुल ही योग्य और सबसे अधिक शिक्षित जमशेदपुर के सिदगोड़ा निवासी एक स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने दावा किया कि जुगसलाई सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित है और सभी कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से दिन रात मेहनत कर रहे हैं।