शिरडी साईं चैरिटेबल ट्रस्ट ने 95 परिवारों में बांटे सूखा राशन
Jamshedpur: शिरडी साईं चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर के द्वारा रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत डोगागरल और ढोलकोचा टोला के 95 परिवारों एवं 90 बच्चों के बीच डोगागरल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में अन्नदान का कार्यक्रम किया गया। इसमें प्रत्येक परिवार को 7 किलो चावल,1 किलो दाल, एक पैकेट बिस्कुट, एक साबुन और 2 केले का पैकेट दिए गए। जबकि 90 बच्चों को एक पैकेट बिस्कुट और 1- 1 केला दिया गया। शिरडी साईं चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर के संस्थापक विजय मेहता की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विजय मेहता, शरत चंद्रन, श्रीमती पूरबी घोष, बासुदेब चौधरी, सीसीएस राव, महेंद्र गुप्ता, रोहन मेहता, संतोष शर्मा, किशोर, योगेंद्र प्रसाद, चिंटू और विनय शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत में पूरबी घोष ने सभी को नए साल की शुभाकामनाएं दीं और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बच्चों को शिक्षा के लिए नियमित विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित की। इस दौरान साईं बाबा की जय जयकार ध्वनि से पूरा माहौल गूंज उठा। अंत में विजय मेहता ने गांव के मुखिया तथा सभी का आभार प्रकट किया। बच्चे और महिलाओं के चेहरे में खुशी की झलक देख सभी का मन प्रसन्न हो गया।