भूला में सरस्वती पूजा के मौके पर बच्चों के बीच खेलकूद व डांस प्रतियोगिता आयोजित
डांस प्रतियोगिता में वर्षा आचार्य और म्यूजिकल चेयर में रिंकी सिंह अव्वल
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के भूला गांव में मंगलवार को सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर युवा कमिटी की ओर से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन आउट प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सूरज गोराई ने प्रथम, संजय कर्मकार ने द्वितीय और विश्वजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन आउट बालिका वर्ग में बंदना मुखर्जी ने प्रथम, चंद्रिका सिंह ने द्वितीय और पूर्णिमा मुखर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हंडी फोड़ में पवन मुखर्जी प्रथम, विश्वजीत सिंह द्वितीय और पार्थो सिंह तृतीय, म्यूजिकल चेयर में रिंकी सिंह प्रथम, चंद्रिका सिंह द्वितीय और चांदनी गोराई तृतीय। डांस में वर्षा आचार्य प्रथम, प्रियंका कर्मकार द्वितीय और मयना गोराई ने तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को भूला युवा कमिटी की ओर से पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में देवाशीश मुखर्जी, सूरज कर्मकार, नयन मुखर्जी, सुरोजीत गोप, मिलन मुखर्जी, सहदेव बनर्जी, सुभम बनर्जी, गौरव मुखर्जी, गुरुचरण गोप, रजनीकांत सिंह, सौरव मुखर्जी, सुशांत मुखर्जी, महावीर सिंह, गोपी मुखर्जी, पवन मुखर्जी, गौतम कर्मकार, स्वरूप कर्मकार और रमेश सिंह आदि का अहम योगदान रहा।