पटमदा में राज्यकर्मियों ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली, सीएस के नाम बीडीओ को ज्ञापन
Patamda : झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देश पर बुधवार को पटमदा प्रखंड कार्यकारिणी द्वारा अपनी मांगों को लेकर बिरसा चौक से प्रखंड कार्यालय तक ध्यान आकर्षण रैली निकाली गई। रैली के उपरांत झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध कुमार महतो व सचिव शक्ति शेखर के नेतृत्व में बीडीओ के हाथों मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 करने व शिशु शिक्षण भत्ता देने समेत 11 सूत्री मांगे शामिल हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पंचानन महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध कुमार महतो, सचिव शक्ति शेखर, राजेश मिश्रा, अमरेश कुमार, परेश महतो, डॉ. अदिति विश्वास, शिउली माझी, सुष्मिता खां, प्रतिमा कुंभकार, सबिता महतो, पूनम कुमारी, अंजू दत्ता, श्वेता कुमारी, अजित कुमार, नरेंद्र नाथ दत्त, राज नारायण दत्त, सुधांशु महतो, इंद्रनारायण गोप, रामपद महतो, बासुदेव महतो, हरेकृष्ण पाल, मुकुल पंजा, मिहिर कुमार प्रामाणिक, कृष्ण प्रसाद महतो, सरोज मंडल, देवाशीष महतो, लालटू मंडल, अर्कदेव पाल, विभू दे, विद्युत महतो, फिरोज हुसैन, अजित सिंह व संजीव दास सहित सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।