नशे से दूर रहें और शिक्षित होकर करें क्षेत्र का नाम रोशन : दिनेश रंजन
समारोह को संबोधित करते दिनेश रंजन
Patamda: पटमदा के बेलटांड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा द्वारा दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान शनिवार की शाम को क्विज एवं शंख ध्वनि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आयडा के क्षेत्रीय उप निदेशक दिनेश रंजन ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहें इससे समाज में काफी समस्या होती है। उन्होंने कहा सभ्य समाज में इसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। नशामुक्त समाज में सामाजिक समरसता भी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें और शिक्षित बनकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अतिरिक्त निजी सचिव जितेंद्र नाथ महतो का उदाहरण देते हुए कहा कि 1998 में लंदन में आयोजित विश्व युवा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अगर आप भी कठिन परिश्रम करते हैं तो सफलता निश्चित है क्योंकि परिश्रम से ही सफलता का दरवाजा खुलता है। जब परिश्रम करना छोड़ देते हैं तो सफलता के सारे दरवाजे बंद हो जाते हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीनाथ यूनीवर्सिटी के चांसलर सुखदेव महतो व टीएमएच के डेंटल विभाग के प्रमुख डॉ. रामाशंकर सिंह, जितेंद्र नाथ महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा प्रसाद मिश्रा व ग्राम प्रधान बृंदावन दास मौजूद थे। इस दौरान कुछ बच्चों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इसमें कुल 30 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वल कांति दास व प्रियरंजन दास ने संयुक्त रूप से किया। दूसरी ओर शंख ध्वनि प्रतियोगिता में प्रथम रीना दास, द्वितीय सपना दास व तृतीय स्थान सेफाली दत्त ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक, डॉ. कालीपद दास, विभूति भूषण रजक, प्रवीण मल्लिक, देवशरण महतो, शिशुपाल सिंह सरदार, रांगा सिंह सरदार, विद्याधर सिंह, शिशुलाल महतो, दुर्योधन महतो, मदन हालदार, सरोज मंडल, राजू मंडल, माणिक हालदार, आदित्य हालदार, कल्याण कुमार गोराई, पिंटू शर्मा, निर्मल कांति दास, उपेन महतो, विलास महतो, अजय मंडल, आशीष दास व महेश्वर दास आदि मौजूद थे। रात्रि साढ़े 9 बजे से पश्चिम बंगाल के बांदोवान से आई कलाकारों की टीम ने मान माथुर (कृष्ण लीला) कार्यक्रम का प्रर्दशन किया।