इंदुरमाटी में टैलेंट सर्च एकेडमी ने किया प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन
Patamda: झमाझम बारिश और विपरित परिस्थितियों में भी रविवार को टैलेंट सर्च एकेडमी के तत्वावधान में जमशेदपुर प्रखंड के बेको पंचायत अतंर्गत सुदूरवर्ती प्राथमिक विद्यालय इन्दुरमाटी में मेधा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। पीएम श्री नवोदय विद्यालय एवं नेतरहाट विद्यालय आदि में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
इस संबंध में एकेडमी के अध्यक्ष हाराधन महतो ने बताया कि इसमें टैलेंट सर्च एकेडमी के प्रति स्पष्ट रूप से क्षेत्र की जनता और विद्यार्थियों का अगाध विश्वास और प्यार की झलक दिखाई देती है। अभी तक इस क्षेत्र के इन्दुरमाटी कोचिंग सेंटर से कुल 8 विद्यार्थीयों का चयन पूर्वी सिंहभूम जिले के नवोदय विद्यालय में हो चुका है जहां 12वीं कक्षा तक निशुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थीयों को टैलेंट सर्च एकेडमी की ओर से अगले रविवार से निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाराधन महतो के आलावा सचिव विनोद स्वांसी, प्रधान शिक्षक ओमप्रकाश चौबे, समाजसेवी सतीश चन्द्र महतो, पटमदा इंटर कॉलेज, जाल्ला के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. तरूण कुमार महतो, पूर्व मुखिया दूर्लभ बेसरा, शिक्षिका ऊषारानी महतो, रामनाथ महतो, पूर्व एयरफोर्स ऑफिसर सरजीत सिंह आदि मौजूद थे।