पटमदा में आवारा कुत्तों का आतंक, 2 महिलाओं को काटकर किया घायल
Patamda: गुरुवार की अहले सुबह करीब पौने 5 बजे एक आवारा कुत्ते ने पटमदा के लावा गांव निवासी एक महिला को बेलटांड़ जाने के क्रम में रास्ते में काट लिया। उसके हाथ और चेहरे पर काटने से वह लहूलुहान हो गई और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने घायल महिला नियति प्रमाणिक को पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टर सोमेन कुमार दत्ता ने इलाज किया। उसे वैक्सीन भी लगाया गया।
वहीं पटमदा थाना के पास एक अन्य महिला को भी कुत्ते ने काट लिया जिससे वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पटमदा पुलिस ने सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया। ग्राम प्रधान बृंदावन दास के अनुसार लावा निवासी नियति प्रमाणिक सुबह साढ़े 4 बजे उठकर पीडीएस दुकान जा रही थी जहां राशन का उठाव के लिए कार्ड जमा करना था। वहां पहुंचने के पूर्व ही यह घटना हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले करीब 15 दिनों के अंदर पटमदा एवं बोड़ाम में कई आवारा कुत्तों ने लोगों को नुकसान पहुंचाया है। गागीबुरु गांव में आधे दर्जन से अधिक भेड़ और बकरियों को काटने से मौत हो चुकी है।