कोयरा में ग्रामीणों के वनभोज में शामिल हुए प्रमुख व मुखिया
दलमा की तलहटी पर वनभोज का आनंद लेते प्रमुख, मुखिया व अन्य।
Patamda: दलमा की तलहटी पर बसे बोड़ाम प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत कोयरा गांव के जोजराडीह टोला में वार्षिक वनभोज पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने वन देवता की पूजा-अर्चना गांव के बाहर वन तट पर किया गया और गांव की खुशहाली हेतु प्रार्थना की गई। मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह और मुखिया अजब सिंह ने भी गांव के सुख, समृद्धि और कुशलता की कामना की। पूजा में महिला, पुरुष व बच्चे सभी शामिल हुए।
इस संबंध में मुखिया अजब सिंह ने कहा कि वार्षिक वनभोज मिलन समारोह गांव की एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है और इससे मन को बहुत आनंद मिलता है। वनभोज कार्यक्रम में अंगद सिंह, श्रीचरण सिंह, प्रबोध महतो, गौतम महतो, महेश्वर सिंह, प्रशांत सिंह, कृतिवास महतो व लालबाबु सिंह भी शामिल हुए।