नशे में धूत था चालक, बाल- बाल बचे दो युवक, अनियंत्रित ट्रेलर भुइयांसिनान में पलटा
Patamda: शुक्रवार को पटमदा एवं बोड़ाम थाना क्षेत्र में 3 सड़क दुघर्टना हुई। टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर भुइयांसिनान पुलिस कैंप के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर एक पुलिया के गार्डवाल को तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराया।
सुबह करीब 8 बजे इस घटना में चालक और खलासी दोनों ही सुरक्षित निकाल लिए गए। लेकिन इसके पूर्व की स्थिति भयावह थी। क्योंकि पटमदा से जमशेदपुर की ओर जा रहा ट्रेलर का चालक होली का त्योहार के कारण नशे में धूत था और रास्ते में तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाने के साथ ही दायां-बायां कटिंग करते हुए जा रहा था। इस दौरान बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा टोला खिजुरडीह निवासी दो युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर मुख्य सड़क पर चढ़ रहा था, उनके बगल से सटकर ट्रेलर पार हो गया। दोनों युवकों ने बताया कि वे किस्मत से ही बच गए वरना उनके लिए यह अंतिम दिन साबित हो सकता था। बताते हैं कि उनकी आंखों के सामने ही कैंप के पास जाकर ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।