दांदुडीह के आदिवासी परिवारों ने पटमदा बीडीओ से मांगा अबुआ आवास
विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने की स्वीकृत सूची को सार्वजनिक करने की मांग
Patamda: पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत के दांदुडीह गांव निवासी 25 आदिवासी परिवार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों ने बुधवार को विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू के नेतृत्व में पटमदा बीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उन्हें योजना का लाभ दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अन्य सभी समुदाय के लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है जबकि उन्हें इस योजना से अब तक वंचित क्यों रखा गया है, यह समझ से परे है।
विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने बीडीओ से कहा कि यह गंभीर विषय है क्योंकि राज्य सरकार सभी समुदायों के लिए अबुआ आवास योजना को लागू की है। उन्होंने बीडीओ से मांग किया कि वंचित परिवारों को जल्द से जल्द लाभ दिलाई जाए। उन्होंने मांग किया कि सभी पंचायतों में स्वीकृत लाभुकों की सूची को सार्वजनिक किया जाए ताकि ग्रामीणों को जानकारी मिल सके। इस दौरान बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराने के पश्चात सभी योग्य परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही सूची को सार्वजनिक करने हेतु पंचायत सचिवों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। मौके पर मुख्य रूप से महेश्वर मुर्मू, शिशिर मांडी, बबलू मुर्मू व विश्वनाथ मुर्मू आदि मौजूद थे।