पटमदा के बनकुंचिया में दो दिवसीय लोक संस्कृति उत्सव का शुभारंभ
Patamda : पटमदा के बनकुंचिया गांव में टैगोर सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट पटमदा प्रोजेक्ट के सहयोग से लोक संस्कृति उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय लोक संस्कृति उत्सव का शुभारंभ अतिथि द्वारा शुक्रवार को देर शाम दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पटमदा के जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो, पुरुलिया के जिला परिषद सदस्य हंसेश्वर महतो, पटमदा प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, मुखिया सह कमेटी के अध्यक्ष गुरुचरण माझी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जबकि स्वागत गीत रूपा बख्शी की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।