पटमदा के कुंदरूकोचा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, अभि स्पोर्टिंग ने जीता 25 हजार का पहला पुरस्कार
विजेता टीम के कप्तान को पुरस्कृत करते विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू व जिला पार्षद प्रदीप बेसरा।
Patamda : पटमदा प्रखंड की खेडुआ पंचायत अंतर्गत कुंदरूकोचा फुटबॉल मैदान में हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद प्रदीप बेसरा शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया।
16 टीमों के बीच आयोजित टूर्नामेंट में पेनाल्टी शूटआउट में 3- 2 से हराकर अभि स्पोर्टिंग विजेता बनी। विजेता टीम को 25 हजार, उप विजेता बेलटांड़ चौक को 20 हजार, तीसरे स्थान पर रहे बॉर्डर एकादश व चौथे स्थान पर रहे डिंगराकोड़ा को कमेटी की ओर से 12 -12 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। शाम करीब 6 बजे से साथी डांस ग्रुप पोटका, जमशेदपुर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ठंड होने के बावजूद देर शाम तक काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद उठाया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुचीराम सोरेन, नरेश चंद्र सोरेन, पिरु सोरेन, गुरुपद हांसदा, श्यामलाल मुर्मू, शंभू सिंह, गुरुपद टुडू व श्रीकांत टुडू समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।