बोड़ाम के हलूदबनी में अज्ञात कार की चपेट में स्कूटी सवार जादूगोड़ा के दो युवक घायल, एक रिम्स रेफर
Patamda: डिमना-पटमदा मुख्य सड़क पर बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुदबनी सिदो-कान्हु चौक के पास रविवार की रात करीब 11 बजे हुई सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से एक युवक दिनेश गोप के दाहिने पैर (घुटने) की हड्डी टूट चुकी है और घायलावस्था में करीब 12 बजे तक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।
सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान विनय नरेश मुर्मू ने अपने एक सहयोगी को भेजकर उसकी मदद करने का प्रयास किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिल पाने की वजह से देर हुई। दूरभाष पर ही घायल अमूल्य सिंह के तूरियाबेड़ा स्थित चाचा से मदद मांगने पर टेम्पो लेकर पहुंचे और 12 बजे के बाद दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घायलों में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के सीधाडांगा निवासी अमूल्य सिंह व माटीगाड़ा निवासी दिनेश गोप शामिल हैं। दोनों एक ही स्कूटी पर सवार थे और लायलम गांव स्थित अमूल्य सिंह के रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इस संबंध में तुरियाबेड़ा निवासी लखीकांत सिंह ने बताया कि घायल युवक दिनेश गोप ठेका मजदूर है जो जादूगोड़ा स्थित किसी कंपनी में काम करता है और वह काफी गरीब परिवार से है। सूचना मिलने पर उसकी पत्नी सोमवार को एमजीएम अस्पताल पहुंची। उसके तीन छोटे -छोटे बच्चे हैं और स्थिति दयनीय होने के कारण इलाज करा पाना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने एमजीएम में प्राथमिक उपचार के बाद दिनेश को रिम्स रेफर किया है। परिजन उसे एम्बुलेंस से रिम्स लेकर रवाना हो चुके हैं। इसकी जानकारी स्थानीय विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन को देते हुए मदद की गुहार लगाई गई है। फिलहाल इस घटना में शामिल कार की पहचान नहीं हो पाई है।