कुत्ते ने काटा तो महिला ने दिखाई हिम्मत, जबड़ा फाड़ मार डाला, आवारा कुत्तों ने 2 दिनों में 30 से अधिक लोगों को किया घायल
प्रीतिलता सिंह
Patamda: पटमदा के लावा में गुरुवार को सुबह मजदूरी के लिए पैदल ही निकली मजदूर प्रीतिलता सिंह को गाड़ीग्राम के पास एक आवारा कुत्ते ने हाथ एवं अन्य जगहों पर काट लिया। इसके बाद गुस्से में आकर हिम्मत दिखाते हुए महिला ने उस कुत्ते के जबड़े को अपने हाथों से फाड़ते हुए मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पटमदा सीएचसी अस्पताल पहुंची, यहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दहशत में ग्रामीण 5 मरीज एमजीएम रेफर, आउट ऑफ स्टॉक एंटी रेबीज के टीके
Patamda: पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक कायम हो गया है और लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। सिर्फ बुधवार एवं गुरुवार को दो दिनों में 30 लोग पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचे थे इलाज करवाने व एंटी रेबीज टीका लगवाने। बुधवार को रात 9 बजे से 1 बजे तक 8 लोग पहुंचे। जबकि गुरुवार को भी 7 मरीज पहुंचे। सुबह तक एंटी रेबीज के मात्र 2 डोज उपलब्ध रहने से 5 मरीजों को एमजीएम रेफर कर दिया गया। इनमें से एक महिला मरीज ने 23 सौ रुपए खर्च करते हुए बाहर से दवाइयां खरीदी। लावा के ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि गुरुवार को अहले सुबह करीब साढ़े 4 बजे लावा गांव निवासी नियति प्रमाणिक को एक कुत्ता ने काट लिया। वह महिला बेलटांड़ स्थित पीडीएस दुकान में राशन उठाव के लिए अपना नंबर हेतु कार्ड जमा करने जा रही थी। इसके कुछ देर बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग त्रिपुरा सिंह को भी काट लिया। तीसरी शिकार बनी मनरेगा मजदूर प्रीतिलता सिंह और उसके भी हाथ एवं अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। लावा निवासी प्रीतिलता मजदूरी करने के लिए गाड़ीग्राम जा रही थी और रास्ते में उसपर कुत्ता ने हमला कर दिया। एक अन्य आवारा कुत्ते ने पटमदा बाजार में एक ट्रक चालक पर हमला करते हुए घायल कर दिया। बताते हैं कि जमशेदपुर निवासी चालक जैसे ही ट्रक का गेट खोलकर उतरा तो कुत्ते ने उसके हाथ पर काट लिया। सुबह करीब साढ़े 6 बजे पटमदा अगाढ़ा के पास एक महिला पर 5 की संख्या में आए आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, उसने किसी तरह जान बचाई। सभी ने माचा अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया।
इस संबंध में पटमदा के सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा ने कहा कि दो दिनों में 30 मामले आए और टीके का स्टॉक खत्म होने पर 5 महिला-पुरुषों को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि एंटी रेबीज टीका उपलब्ध कराने की मांग सिविल सर्जन कार्यालय से की गई है।
बाहर से लाकर छोड़े गए हैं आवारा कुत्ते
Patamda : पटमदा के लावा निवासी ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि पटमदा एवं बोड़ाम क्षेत्र में अचानक पहुंचे आवारा कुत्तों विभिन्न गांवों में अब तक दर्जनों लोगों को घायल करने के अलावा कई मवेशियों को मार दिया है। यह घटना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जारी है और इससे लोग दहशत में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पटमदा अगाढ़ा समेत कई जगहों पर हाइवा चालकों ने बाहर से आवारा कुत्तों को लाकर छोड़ दिया है। इसके कारण खासकर बच्चों का स्कूल व ट्यूशन जाना बंद हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते आवश्यक कदम उठाया जाए अन्यथा स्थिति भयावह हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक लावा, पटमदा, भूला, बारियादा, केंदडीह, गागीबुरु, आगुईडांगरा, रसिकनगर, गौरडीह व गाड़ीग्राम व लावजोड़ा आदि गांवों में इन कुत्तों ने लोगों पर हमला किया है।