पटमदा बस्ती में जेसीबी मशीन की मदद से कुएं से बाहर निकला सांड़
Patamda: पटमदा बस्ती में सोमवार की दोपहर को पुराने सिंचाई कुएं से पटमदा पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सांड़ को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके लिए रविवार की शाम को भी करीब 2 घंटे तक जेसीबी मशीन से कुआं के एक एक साइड को काटकर रस्सी के सहारे सांड़ को निकालने का प्रयास किया गया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
सोमवार को करीब डेढ़ घंटे तक चली अभियान के दौरान मिट्टी काटकर निकाले जाने से सांड़ पहले की भांति आजाद घूमने लगा। इस कार्य में पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत को ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला।