पटमदा के बनडीह मोड़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 257 मरीजों की नि:शुल्क जांच
Patamda: पटमदा के बनडीह मोड़ में गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान डॉ. नागेन्द्र सिंह समेत अन्य चिकित्सकों द्वारा जांचोपरांत मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गईं। शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, पथरी, वात आदि बीमारियों के रोगियों की संख्या अधिक रही। शिविर को सफल बनाने में पटमदा के सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, जिला निगरानी व अनुश्रवण समिति के सदस्य मुचीराम बाउरी एवं स्थानीय मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बनडीह प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में ओड़िया, बनकुंचिया, काश्मार व कुमीर पंचायत के अलावा बंगाल के लोगों ने भी इसका लाभ उठाया। इसमें ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को अगले दो माह के अंदर गंगा देवी स्मृति निःशुल्क चिकित्सा के तहत लाभ दिया जाएगा। इसमें डॉ. नागेन्द्र सिंह के अलावा डॉ. ललित मिंज, डॉ. स्मारिका, डॉ. दिव्यांशु कुमार व डॉ. सुनीता आदि ने सेवाएं प्रदान की।