भूला में बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगोई गांव निवासी करीब 25 वर्षीय एक बाइक सवार रविवार को शाम करीब पौने 8 बजे भूला गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो बोड़ाम पुलिस ने उसे स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर शैलेश कुमार द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
रात को साढ़े 10 बजे उसके परिजन माचा अस्पताल पहुंचे और एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले गए। घायल युवक का नाम रवि माझी एवं बोड़ाम थाना क्षेत्र के बंगोई गांव निवासी बताया जा रहा है। बताते हैं कि वह शाम को पटमदा से अकेले ही अपनी बाइक पर घर लौट रहा था और नशे की हालत में होने की वजह से बेलटांड़- रघुनाथपुर मुख्य सड़क के बीच अनियंत्रित होकर गिर गया। घटनास्थल पर लहूलुहान हालत में पड़े होने की वजह से लोग उसकी मदद करने से भी कतरा रहे थे।