प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने को बस्तियों में घर-घर घूमे भाजपा नेता विमल बैठा
रविवार को सभास्थल से निकलते भाजपा नेता विमल बैठा
Jamshedpur : भाजपा के अनूसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा ने रविवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिर्वतन महारैली को लेकर कड़ी मेहनत की। उन्होंने सुबह से ही जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में भारी बारिश के बीच भीगते हुए घर -घर से भाजपा कार्यकर्ताओं को वाहनों में बैठाकर सभा स्थल तक पहुंचाया और सभा की समाप्ति के बाद घर भिजवाया।
इस संबंध में विमल बैठा ने बताया कि देश के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने के लिए महिला कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि मोदीजी ने सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ सिर को गर्व से ऊंचा कर दिया।