बारिश से प्रभावित परिवारों का विधायक मंगल कालिंदी ने लिया जायजा, की आर्थिक मदद
Patamda : पिछले चार दिनों में लगातार हुई बारिश से पटमदा प्रखंड के विभिन्न गांवों में करीब 20 परिवार प्रभावित हुए हैं। सभी के कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को विधायक मगंल कालिंदी ने सीओ विजय कुमार महतो के साथ पटमदा के आगुईडांगरा निवासी गिरिजा प्रसाद दास व गोलकाटा माझीडीह निवासी मंसूरी मांडी के घर पहुंचकर क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने दोनों पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
विधायक ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए सीओ कार्यालय में जरूरी कागजात जमा करें। इसके बाद उपायुक्त से बात करते हुए सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दिलायेंगे। सीओ ने बताया कि करीब 20 परिवारों का मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। सभी पंचायतों के राजस्व कर्मचारीयों से रिपोर्ट प्राप्त कर मुआवजा राशि के लिए जिला प्रशासन को सूची भेज दी जाएगी।
मौके पर सीओ विजय कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, स्वपन महतो, शंकर मांडी समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।