विधायक ने षाड़ंगीडीह में किया उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास
Patamda : पटमदा प्रखंड के षाड़ंगीडीह गांव में बुधवार को एनएचएम से स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक मंगल कालिंदी ने नारियल फोड़कर किया। 46 लाख रुपये से स्वीकृत योजना का ठेका मां बिंदुवासिनी एंटरप्राइजेज जमशेदपुर को मिला है।
विधायक ने ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष स्कूल में शिक्षकों की समस्या रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर शिक्षक की व्यवस्था कराएंगे। जबकि माह से जविप्र दुकानदार द्वारा राशन नहीं दिए जाने की शिकायत की तो विभागीय अधिकारियों से बात करते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया।
मौके पर पटमदा सीओ विजय कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, तपन बोस समेत अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।