परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा के पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर मंडल में हुई तैयारी बैठक
Patamda : पटमदा ब्लॉक मैदान परिसर में 25 सितंबर को प्रस्तावित भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सभा की सफलता हेतु शनिवार को पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर मंडल में अलग अलग बैठकें आयोजित की गईं।
कमलपुर मंडल में आयोजित बैठक में मौजूद प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महामंत्री हलधर नारायण शाह ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा स्तरीय परिवर्तन संकल्प यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंडल के सभी पदाधिकारी तैयारियों में जुट जायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार तेज करें और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह करें।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, विधानसभा प्रवासी सुनील सिंह, संदीप मिश्रा, मुचीराम बाउरी, डॉ. राजीव कुमार, विमल बैठा, बासुदेव मंडल, शांतनु मुखर्जी, प्रधान महतो, कृपसिंधु महतो, बिरेन महतो आदि मौजूद थे।