एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के शिविर में 121 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते सांसद विद्युत वरण महतो।
Patamda : आदिवासी हाई स्कूल बोड़ाम में रविवार को एससी एसटी ओबीसी माईनोरिटी वेलफेयर सोसाइटी बोड़ाम, बिरसा कृषि विकास ट्रस्ट पगदा एवं एमजीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए 121 लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस व दुलाल भुइयां, झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ, जेएलकेएम नेता नेता विनोद स्वांसी, आदित्य महतो, आशुतोष महतो, विप्लब भुइयां, जादब महतो, गणेश महतो, बनमाली बनर्जी, प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह, मुखिया रूपा सिंह, पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर महतो, शांतनु मुखर्जी, नीलकमल महतो, आशुतोष महतो, बाबलू स्वर्णकार, मिहिर महतो, पुतुल प्रमाणिक, शीतल गोप, शिशिर सिंह, धनचंद्र महतो, शिक्षक मजनू अंसारी व निमाई मंडल आदि उपस्थित थे।