भाजपा नेता का प्रयास रंग लाया, भादुडीह सातनाला रोड चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन को 16 करोड़ आवंटित, रैयतों ने किया विमल बैठा का स्वागत
Patamda: भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिले के उपायुक्त कार्यालय से लेकर रांची तक लगातार किए गए आंदोलन की वजह से राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से रैयतों के लिए करीब 16 करोड़ 11 लाख 32 हजार 918 की राशि आवंटित की गई है जिसे 10 गांवों के सैकड़ों रैयतों के बीच वितरण किया जाना है। भादुडीह-बोड़ाम होते हुए माधवपुर भाया सातनाला रोड के चौड़ीकरण में भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा के रूप में यह राशि स्वीकृत की गई है।
बताते हैं कि कुल स्वीकृत अवॉर्ड राशि 19 करोड़ 41 लाख 42 हजार 918 में से 3 करोड़ 30 लाख 10 हजार का भुगतान पूर्व में हो चुका है। फंड के अभाव में शेष राशि 16 करोड़ 11 लाख 32 हजार 918 के भुगतान का मामला पिछले 5 सालों से लटका हुआ था और कार्यालयों के चक्कर काटते हुए ग्रामीण थक चुके थे। उनके आंदोलन को बल तब मिला जब भाजपा के अजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा 3 माह पूर्व इसका नेतृत्व करने आगे आए। मंगलवार को इस बात की जानकारी कार्यालय से मिलते ही रैयतों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बुधवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने बोड़ाम बाजार में पूर्व मुखिया विश्वनाथ मुदी के नेतृत्व में विमल बैठा का फूलमाला पहनाकर जमकर स्वागत किया और खुशी में पटाखे भी फोड़े गए। प्रभावित गांवों में चिमटी, बोंटा, रेचाडीह, चुनीडीह, आंधारझोर, शोभादा, दुबराजपुर, पलाशडीह, बोड़ाम व माधवपुर के रैयत शामिल हैं जबकि डांगडुंग गांव के रैयतों को पूर्व में ही राशि मिल चुकी है। मौके पर मुख्य रूप से विश्वनाथ मुदी, युधिष्ठिर सिंह, परेश महतो, सरस्वती मुदी अजय महतो व बलराम मुदी आदि शामिल थे। इस संबंध में विमल बैठा ने कहा कि जल्द ही 787 रैयतों के खाते में उक्त राशि भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखकर उन्हें काफी संतुष्टि मिली क्योंकि उनके हक की लड़ाई में उन्हें सफलता हासिल हुई है।