जेएलकेएम प्रत्याशी विनोद स्वांसी के समर्थन में आए अखिलेश व गणपति करुवा, कहा – भारी मतों से होगी जीत
विनोद स्वांसी
Patamda: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के जुगसलाई विधानसभा सीट से प्रत्याशी बने विनोद स्वांसी के समर्थन में आए अखिलेश करुवा व गणपति करुवा ने उनके लिए क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। अखिलेश जुगसलाई सीट से 1990- 95 तक झामुमो विधायक रह चुके मंगल राम के पुत्र हैं और वह भी इस सीट पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख दावेदारों में से एक थे। उनकी पकड़ जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के घोड़ाबांधा, गोविंदपुर, खड़ंगाझाड़ समेत आसपास के कई इलाकों में हैं और काफी दिनों से सक्रिय भूमिका में हैं। उनके समर्थन से विनोद स्वांसी को फायदा मिल सकता है। इस संबंध में अखिलेश करुवा ने कहा कि पार्टी के निर्णय का वह स्वागत करते हैं और सुप्रीमो जयराम महतो ने सोच समझकर ही निर्णय लिया है इसलिए उन्होंने टिकट की घोषणा के साथ ही प्रत्याशी को बधाई देते हुए उनके साथ शहीद निर्मल महतो की समाधि पर जाकर नमन किया और संकल्प लिया गया है कि इस बार जुगसलाई की सीट जिताकर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करना है।
अखिलेश करुवा
शहरी क्षेत्र में सक्रिय परसुडीह निवासी गणपति करुवा ने कहा कि उन्होंने पिछले करीब 10 वर्षों से विभिन्न पार्टियों में रहकर जुगसलाई की जनता की सेवा की है और इस बार उन्होंने यह सोचकर जेएलकेएम का दामन थामा था कि पार्टी उन्हें प्रत्याशी बनाए या नहीं बनाए झारखंडी जनता के हित में वे काम करेंगे। वह चाहते हैं कि झारखंड की उम्मीद जयराम महतो को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के साथ ही राज्य की जनता को एक ईमानदार और बेहतर सोच वाले नेतृत्वकर्ता मिले। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी विनोद स्वांसी अब तक के सभी प्रत्याशियों में से अधिक शिक्षित और योग्य हैं और उनके पास जनता के लिए विजन है। उन्होंने कहा कि इस बार जुगसलाई सीट पर जेएलकेएम की भारी मतों से जीत होगी।
गणपति करुवा
दूसरी ओर बोड़ाम निवासी बहादुर सहिस व पटमदा निवासी विवेक सहिस समेत कई दावेदारों ने भी प्रत्याशी के पक्ष में काम करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने टिकट की घोषणा के बाद से ही सभी नेता व कार्यकर्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की है और उम्मीद है कि उन्हें सभी का आशीर्वाद व सहयोग जरूर मिलेगा। वहीं दूसरी ओर पार्टी में टिकट के दावेदार रहे जुगल किशोर मुखी ने निर्दलीय व रेखा कालिंदी ने दूसरी पार्टी से लड़ने का निर्णय लिया है जबकि बाबलू रूहिदास, सुंदरी कुमारी, भास्कर मुखी व देबूलाल सहिस ने अभी तक समर्थन या विरोध के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।